
- सभी राजपत्रित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
महोबा। जिले में आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा अपने कैंप कार्यालय में पुलिस के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं अन्य संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर जनपद में अवैध शराब भट्ठियों, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी, परिवहन एवं अवैध शस्त्रों, अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्रियों, विस्फोटक पदार्थों के व्यवसाय में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी चरखारी अजय अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।