
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि वादा कर वादाखिलाफी करना भाजपा का चरित्र है। अरुण साव को प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने नौ साल में देश की जनता से किए वादों को कितना पूरा किया है। वादों को तो भाजपा के नेता अमित शाह जुमला ठहरा चुके हैं और आज देश की जनता बढ़ती महंगाई बेरोजगारी गिरती अर्थव्यवस्था डूबते बैंक और सरकारी कंपनियों के बिकने से हताश और परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल वालों को हवाई यात्रा का सपना दिखाने वाली केंद्र सरकार हवाई चप्पल पर भी जीएसटी ले रही है। दूध दही पर पांच पर्सेंट जीएसटी लिया जा रहा है। यूपीए के समय 410 रुपये में रसोई गैस मिलता था आज 1200 रुपये में खरीदने जनता मजबूर है। पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर अवैध वसूली कर रही है। ट्रेन बंद है सरकारी कंपनियां बिक रही है। केंद्र सरकार हम दो हमारे दो की नीति पर काम कर रही है। जिसका ही परिणाम है कि आज अडानी के हेरा फेरी का भंडाफोड़ हुआ है। देश की जनता की गाढ़ी कमाई को केंद्र सरकार ने अडानी के ऊपर निछावर कर दिया और आज भाजपा नेताओं की अडानी के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है।
मोहन मरकाम ने कहा कि देश भर में छत्तीसगढ़ मॉडल की सफलता और गुजरात मॉडल की नाकामी पर चर्चा हो रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता से किये 36 बिंदुओं के वादों में 90 प्रतिशत वादों को पूरा कर इतिहास रचा है। छत्तीसगढ़ मॉडल देश में विकास मॉडल के रूप में उभरा है। 15 साल के रमन सरकार के दौरान कर्ज के बोझ तले दबे लगभग 20 लाख किसानों की 11 हजार करोड़ की कर्ज माफी हुई है। 350 करोड़ की सिंचाई कर माफ किया गया है। किसानों को धान की कीमत 2660 रुपये एवं 2640 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ की सुविधा मिल रही है। लगभग 6 लाख किसानों को स्थाई पंप कनेक्शन दिया गया है।
10 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास के मकान बनाए जा चुके हैं। 79 हजार पीएम आवास अभी और बन रहे है। महिला स्व सहायता समूह की 19 करोड रुपए की कर्ज माफी की गई। 5 लाख युवाओं को रोजगार स्वरोजगार और सरकारी नौकरी के माध्यम से रोजगार दिया गया पेसा के नियम बनाकर आदिवासी वर्ग को उनके कानूनी अधिकार दिए हैं। हर विभाग में भर्ती हो रही हैं हर वर्ग के साथ न्याय कांग्रेस की सरकार कर रही है।