ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति संस्था ने क्षय रोगियों को पोषाहार एवं वोकेशनल सर्टिफिकेट वितरण किया

जौनपुर/ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा संस्था मुख्यालय पर गोद लिए गए क्षय रोगियों के लिए पोषाहार वितरण एवं वोकेसनल सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने बताया प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जन भागीदारी निभाते हुए जनपद में सर्वप्रथम निश्चय मित्र के रूप में पंजीकृत होकर संस्था ने अब तक 300 से अधिक क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें नियमित रूप से पोषाहार वितरण एवं फॉलो अप किया है। वैसे तो संस्था द्वारा 2004 से ही अब तक क्षय रोग नियंत्रण (अब उन्मूलन) कार्यक्रम के तहत करीब चार हजार रोगी क्षय मुक्त हो चुके हैं।अभी भी टी.बी. संभावित मरीजों की बलगम जांच एडिशनल पी एचसी और सी एचसी पर करवा कर उनकी दवा शुरू करा कर हर संभव मदद का प्रयास करती है। संस्था टीवी मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट के साथ-साथ वोकेशनल सपोर्ट भी प्रदान करते हुए किशोरियों और महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर आदि की ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वावलंबी बनने में मदद कर रही है।

डॉक्टर अभिषेक वर्मा ने कहा यह ख़ुशी की बात है टी.बी. उन्मूलन की दिशा में जनभागीदारी बढ़ रही है। हाल ही में ‘‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’’ का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में किया गया है, इसमें उन्होंने टीबी मुक्त पंचायत पहल, एक संक्षिप्त टीबी निवारक उपचार (पीपीटी) का आधिकारिक रूप से शुभारंभ एवं टीबी के लिए परिवार केंद्रित देखभाल मॉडल भी लॉन्च किए है। इस अवसर पर सी.एल. निगम, सी.एच.सी. बदलापुर के एस.टी.एस. तरुण कुमार, अजय तिवारी, श्रीमती शीला दुबे, कबूतरा देवी, लालमणि मिश्रा, प्रीति बरनवाल, रोहित बरनवाल, मंजू सिंह, अंकिता आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सत्यजीत मौर्य द्वारा किया गया।