तिवारी श्रीभक्त सम्मान से अलंकृत हुए

झाँसी। रामलला की नगरी अयोध्या में आयोजित एक पुस्तक विमोचन समारोह में गढ़कुडार निवासी रामनिवास तिवारी राष्ट्रीय संयोजक, ' हिंदी प्रचारिणी समिति, को श्रीभक्त सम्मान से विभूषित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री 1008 श्रीनृत्य गोपाल दास महाराज के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, छोटी छावनी, महंत मिथिलेश नंदनी शरण ,अरविंद मिश्रा एडिशनल चीफ कमिश्नर इन्कम टैक्स, डॉ विद्या बिंदु सिंह पदमश्री लखनऊ, सुधीर श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा, डॉ राजीव रंजन मिश्र, डॉ सरिता सिंह आदि मौजूद रहे।