यूपी के 'चाणक्य' ने दिलाई पीयू को रोइंग में बादशाहत*

गौरखपुर, । रामगढ़ताल में 27 से 31 मई तक हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता में पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) चंडीगढ़ ने अपना दबदबा दिखाया है। पीयू को रोइंग की बादशाहत दिलाने में 'चाणक्य' की भूमिका निभाने वाले दीपक सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। टीम कोच दीपक द्वारा बताई और सिखाई गई रोइंग की बारीकियों से पीयू चंडीगढ़ की टीम ने महिला व पुरुष दोनों वर्गों में ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है।

गाजीपुर निवासी और वर्तमान में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के रोइंग कोच दीपक सिंह की गिनती देश के बेहतरीन कोच में होती है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दीपक ने कहा कि गोरखपुर में टीम लेकर आने का अनुभव बेहद शानदार और यादगार है। निश्चित ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत दूरदर्शी हैं जिन्होंने यूपी में रोइंग प्रतिभाओं को मौका देने के लिए रामगढ़ताल के समीप नायाब वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनवाया है। यदि यहां रोइंग ट्रेनिंग का भी काम शुरू हो जाए तो बड़ी संख्या में यूपी के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होने लगेंगे। दीपक सिंह के मुताबिक यूपी के रोइंग खिलाड़ी दूसरे राज्यों में जाकर ट्रेनिंग लेते रहे हैं। इसी रोइंग प्रतियोगिता में यूपी के कई खिलाड़ियों ने दूसरे राज्यों के विश्वविद्यालयों के सदस्य के रूप में भाग लिया और मेडल भी जीते। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता की सफलता को देखकर लगता है कि यहां भी जल्द प्रशिक्षण की व्यवस्था हो जाएगी। ऐसा हुआ तो वह समय दूर नहीं जब पूर्वी उत्तर प्रदेश से खिलाड़ी यहां से निकलकर देश का नाम रोशन करेंगे।