अधिवक्ताओं ने निकाली अर्थी, फूंका जिला जज का पुतला

सोमवार से सभी अदालतों का कामकाज ठप करने का लिया फैसला

कानपुर। कानपुर में जिला जज का विरोध और बढ़ता जा रहा है। शनिवार को अधिवक्ताओं ने बार हॉल के बाहर से अर्थी निकालकर शताब्दी द्वार पर पुतला फूंका। अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक जिला जज का ट्रांसफर नहीं होगा,तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं के बढ़ते विरोध को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात  की गई।

जिला जज के ट्रांसफर की मांग को लेकर शुक्रवार को भी बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला जज की अदालत के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया। धरना लगभग चार घंटे चला। इसके बाद वकीलों की आमसभा हुई। वहीं शनिवार सुबह भी जिला जज की कोर्ट के बाहर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन धरना प्रदर्शन किया।

लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री शरद शुक्ला ने बताया कि सोमवार से आंदोलन रफ्तार पकड़ेगा। कचहरी में न स्टांप बिकेगा और न ही टाइपिस्ट काम करेंगे। कचहरी का सारा कामकाज पूरी तरह से ठप करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया जिला जज सहित कई न्यायिक अधिकारी अधिवक्ताओं पर टिप्पणियां कर अपमान करते हैं।

न्यायिक अधिकारी समय से अदालतों में नहीं बैठते,अदालतों में अधिवक्ताओं के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है, न्यायालय के कर्मचारी नियंत्रणहीन हैं, जमानतीय अपराधों में भी जमानत नहीं दी जाती। इन सभी मुद्दों को लेकर कार्यकारिणी ने सोमवार से सभी अदालतों का कामकाज ठप करने का फैसला लिया है।