कालीघाट वाले काकू को फिर पूछताछ के लिए सीबीआई ने बुलाया

कोलकाता। राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में कालीघाट वाले काकू को एक बार फिर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उनका नाम सुजय कृष्ण भद्र है। सोमवार सुबह 10:30 बजे उन्हें निजाम पैलेस में हाजिर होने को कहा गया है। गत बुधवार को उनसे पूछताछ हुई थी और 2:30 घंटे तक केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे सवाल-जवाब किया था। सुजय कृष्ण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के लिए काम करते हैं।

केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि उनसे अपनी पत्नी और मां के बैंक अकाउंट का दस्तावेज लेकर आने को कहा गया है। इसके पहले गत बुधवार को उन्होंने अपने बैंक का डिटेल केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को सौंपा था। उनका बयान भी रिकॉर्ड किया गया था। अब एक बार फिर नए दस्तावेज के साथ उन्हें हाजिर होने को कहा गया है।

दरअसल भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष ने दावा किया था कि कालीघाट वाले इसी काकू के भरोसे नौकरी उम्मीदवारों से रुपये की वसूली की जाती थी और इन्हीं के जरिए शीर्ष स्तर के नेताओं तक पहुंचाया जाता था। माना जा रहा है कि इस मामले में अगर काकू केंद्रीय एजेंसियों की हिरासत में आते हैं तो अगला निशाना अभिषेक बनर्जी बनेंगे।