
जहानाबाद। दावथ प्रखंड क्षेत्र के ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनको सहायक उपकरण की आवश्यक्ता हो वे नौ दिसम्बर तक प्रखंड कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं | सहायक उपकरण में मुख्यतः तिपहिया साइकिल,श्रवण यंत्र,बैशाखी, कैलिपर,व्हील चेयर,छड़ी आदि प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैं |आवेदन करने हेतु पात्रता के लिए विभाग ने दिव्यांगता दर्शाता हुआ फोटो,दिव्यांगता प्रमाण पत्र( 40% या उससे अधिक),आय प्रमाण पत्र ( एक लाख तक का, एक साल का ),आवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र निर्धारित किया गया है तथा उम्र 14 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए | बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त पात्रता पूर्ण करने वाले दिव्यांगजन प्रखंड कार्यालय में नौ दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं |