
शाहाबाद,हरदोई।दहेज को लेकर प्रताड़ित करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक विवाहिता ने अपने पति सहित छह ससुराली जनों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाजार शंभा निवासी मुस्कान वर्मा उर्फ नयन्शी पुत्री कमलेश वर्मा के अनुसार उसका विवाह 16 अप्रैल 19 को रामबाबू पुत्र शंकर लाल कसेरा निवासी कस्बा सिरायू थाना सैनी जिला कौशांबी के साथ किया था। बकौल मुस्कान मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया। विवाह के कुछ दिन पश्चात दहेज में एक मोटरसाइकिल और ₹200000 की मांग की जाने लगी और अक्सर इसी मांग को लेकर उसकी पिटाई की जाती है। मुस्कान के अनुसार बीमारी और दर्द की हालत में भी उसका पति उसके हाथ-पैर बांधकर रतिक्रिया संपन्न करता था। जिसका वह विरोध करती तो उसकी पिटाई की जाती थी। दहेज को लेकर अक्सर सास केसरमनी, ससुर शंकर लाल,अजय ,मीना ,शिवम आदि उसकी पिटाई करते। 1 जून को उपरोक्त लोगों ने मुस्कान को पीटकर घर से निकाल दिया ।और कहा जब तक दहेज नहीं लाओगी तब तक मेरे घर मत आना। किसी तरह मुस्कान अपने घर आ गई । उसने मायके वालों को सारी बात बताई। 20 जून को ससुराल पक्ष के लोग शाहाबाद आए। जहां पंचायत हुई लेकिन ससुराली जन दहेज की मांग पर अड़े रहे और जानमाल की धमकी देते हुए चले गए। सोमवार को दहेज प्रताड़ना की नामजद रिपोर्ट 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई।
Loading...