उत्तर प्रदेशहरदोई
फांसी पर लटकती मिली नव विवाहिता की लाश पिता द्वारा लगाया गया दहेज हत्या का आरोप
फांसी पर लटकती मिली नव विवाहिता की लाश पिता द्वारा लगाया गया दहेज हत्या का आरोप

पाली(हरदोई)पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिल्सर हिलन गाँव मे बुधवार की शाम एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है
मृतका के पिता के पिता द्वारा थाने पर दी गई तहरीर के मुताबिक करीव11माह पूर्व पाली थाना क्षेत्र के दिवनियापुर गांव निवासी ताराचंद ने अपनी पुत्री नैन्सी की शादी पचदेवरा थाने के बिल्सर हिलन गाँव निवासी सोनपाल के साथ बड़ी धूमधाम के साथ की थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही नई सी के ससुराली जनों द्वारा दहेज के लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू हो गया जिसको समय-समय पर नैंसी अपने भाई और पिता बताती रहती थी जिसको लेकर कई बार मैंने रिश्तेदारों के साथ उसके ससुराली जनों से बातचीत की थी बुधवार की शाम को उसके ससुर और पति ने मिलकर मेरी बेटी को मारपीट कर फांसी पर लटका दिया।