
जौनपुर वाराणसी मार्ग स्थित महरुपुर गांव के पास बुधवार दोपहर चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। आग की उठती लपटों पर जैसे ही स्कूटी सवार व्यक्ति निवासी लोहगाजर की नज़र पड़ी तो वह घबरा गया और गाड़ी की गति धीमी कर तुरन्त कूद गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं सड़क किनारे स्कूटी देखते देखते तेज लपटों के बीच धूं धूं कर जलने लगी।
आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे तो वहीं जलती स्कूटी छोड़ युवक न जाने किस कारण चलता बना..!
Posted by : sp.verma
Loading...