मनोरंजन
खिलाड़ी ‘अक्षय कुमार’ ने सबसे हटकर मनाया बेटी ‘नितारा’ का जन्मदिन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग हर स्टार किड का जन्मदिन ऐसे मनाया जाता है, जैसे वो उसका पहला बर्थडे हो। इसके अपोजिट खिलाड़ी कुमार ने अपनी बेटी नितारा के जन्मदिन की शुरुआत एक सिंपल बर्थडे विश से की।
नितारा कुमार 5 साल की हो चुकी हैं। सोमवार को नितारा के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने उनसे जुड़ा एक दिलचस्प वाकया ट्विटर पर शेयर किया।
‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के अभिनेता ने अपने बाथरूम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नितारा उनके गालों पर शेविंग क्रीम लगाती दिख रही हैं और अक्षय बड़े मजे से शेविंग क्रीम बेटी से लगवाते नजर आ रहे हैं।
नितारा के बर्थडे पर गौर करते हैं उन वीडियोज पर जो अब तक खिलाड़ी कुमार ने शेयर किये हैं।
वीडियो में कैप्शन में अक्षय ने लिखा, “हर दिन का मेरा सबसे खूबसूरत हिस्सा, जब बेटी सिंक पर बैठकर मेरी शेविंग करती है। अनमोल समय, अनमोल क्षण!
जन्मदिन मुबारक मेरी राजकुमारी।” इस वीडियो के ज़रिये अक्षय ने कहा है कि वो नहीं चाहते कि उनकी बेटी बड़ी हो।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि नितारा, अक्षय की लाडली बेटी हैं। अक्षय को जब भी समय मिलता है, वो उसके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। ट्विटर पर अक्की भैया नितारा के साथ फ़ोटोज़ और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।