
संदीप राय
बीजपुर/सोनभद्र। शनिवार से पवित्र नवरात्रि पर्व के प्रारंभ होने पर पहले दिन कोविड 19 महामारी के तहत शाशन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए बीजपुर क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धा भाव के साथ श्रद्धालु भक्तो द्वारा जगद्जननी जगदम्बा मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई।
क्षेत्र के सिरसोती शिव मंदिर, एनटीपीसी कालोनी शिवमंदिर, बेड़िया हनुमान मंदिर, दुधईया देवी मंदिर पुनर्वास प्रथम,अजिरेश्वर धाम शिव मंदिर जरहा समेत सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तो ने श्रद्धा भाव के साथ दीप, धूप,चंदन,अगरबत्ती, नारियल, फूल इत्यादि के द्वारा मातारानी की आराधना करके सुख-समृद्धि की तथा विश्व कल्याण के साथ ही कोरोना महामारी से जल्द निजात दिलाने की प्रार्थना की।कुछ श्रद्धालुओं ने व्रतध्उपवास रखकर अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापना करके पूरे नवरात्र भर मातारानी की पूजा आराधना करने का संकल्प लिया।वही क्षेत्र के कुछ पूजा पंडालों में भी विधिविधान से माता रानी की मूर्ति स्थापना के साथ ही आदि शक्ति जगद्जननी मां दुर्गा की आराधना शुरू की गई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्यामबहादुर यादव मय फोर्स इलाके के सभी मंदिरों पर चक्रमण करते हुए श्रद्धालुओं को कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह देते रहे।