
सुजानगंज– सामुदायिक विकास संगठन के द्वारा किसानों को अपना फसल सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेचने और बिचौलिए तथा व्यपारियो को न बेचने के लिए अपील किया।इस संगठन की अध्यक्षता मयंक सिंह ने की अपनी टीम के साथ मयंक सिंह क्षेत्र के विभिन्न गाओ बाहरपुर ,अरूवा,बरबसपुर,बराई, पदुम पुर आदि स्थानों पर गए जहाँ वे किसानों से मिले और अपने फसल को सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेचने की अपील की।इस मौके पर विकास सिंह,प्रदीप सिंह,अजीत सिंह,छविनाथ सिंह,बलवंता गौतम इशहाक अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Loading...