
ली शपथ , राजधानी को बनायेगें नंबर वन:
लखनऊ-राजधानी में नगर निगम एवं लोगो के सहयोग के द्वारा चला स्वच्छता अभियान, शुक्रवार को जिसकी थीम है, स्वच्छ भारत है बड़ा अभियान,सब मिलकर करे श्रमदान। जोन 6 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया एवं गांधीजी क े रोल में शहरवासियो को स्वच्छता का संदेश दिया गया । सभी नगर निगम के अधिकारियों एवं शहरवासियों के द्वारा श्रमदान अभियान चलाया गया। एवं शहर की स्वच्छता में सभी लोगो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया ,सभी ने यह शपथ ली की स्वच्छ भारत मिशन को 2021 में लखनऊ को नंबर वन बनाने में योगदान करेंगे।
Loading...