
संतकबीर नगर:- एंटी रोमियो टीम द्वारा आज मगहर में सघन चेकिंग कार्यवाही की गईं।
इस चेकिंग और पूछ-ताछ के दौरान लोगो से वहां उपस्थित होने का कारण पूछा गया साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए।
एंटी रोमियो प्रभारी गौरी शुक्ला द्वारा मगहर स्थित राम बेलास इण्टर कालेज में आज अभियान चलाया गया।
एंटी रोमियों प्रभारी गौरी शुक्ला ने बताया कि यहाँ आस पास मौजूद लोगों से पूछ ताछ की गई और दिशानिर्देश दिया गया।
साथ ही इंटर कालेज की छात्राओं को एंटी रोमियों प्रभारी गौरी शुक्ला द्वारा जानाकरी भी दी गयी कि किस प्रकार ऐसे मौकों पर अपने आप को सुरक्षित रखना है।
Loading...