
संत कबीर नगर,
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 99 प्रशिक्षुओं के साथ गोष्टी किया गया । गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा प्रशिक्षुओं से उनसे इनडोर व आउटडोर कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया तथा आगे भी मेहनत व लगन के साथ अपना प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु बताया गया । महोदय द्वारा उनके रहने हेतु बैरकों तथा मेस प्रबन्धन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा कमियों को दूर कर गुणवत्ता परक प्रशिक्षण सुनिश्चित करने हेतु संबन्धित हिदायत दी गयी । *पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस सैलरी पैकेज, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम व पीपीएफ के बारे में जानकारी दी गयी ।* महोदय द्वारा कोविड़ 19 के कोरोना से बचाव हेतु प्रशिक्षुओं को साफ सफाई करने व मास्क, सैनेटाइजर के उपयोग को निर्देशित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना की गयी ।