
डीआरडीओ की इस भर्ती के तहत कुल रिक्तियों की संख्या 62 है जिनमें से 14 रिक्तियां कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग और आईटीआई फिटर आदि के निए हैं।डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन, चांदीपुर बालासोर ने ट्रेनी पदों पर भरने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रति किए हैं। यह भर्ती डीआरडीओ के प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंटल संस्थान के लिए हैं। भर्ती डिटेल्स डीआरडीओ की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। डीआरडीओ अपरेंटिस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 27 फरवरी 2021 से पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
डीआरडीओ की वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने कागजात पीडीएफ फॉर्मेट में ई मेल के जरिए [email protected] पर भेज सकते हैं। आईटीआई की कुछ अन्य ट्रेड के लिए हैं। रिक्त पदों के विवरण व अन्य डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।