पूर्व कैबिनेट मंत्री रामूवालिया बने सपा के पंजाब और चण्डीगढ़ प्रभारी

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही समाजवादी पार्टी ने सूबे के अलावा अन्य राज्यों में भी पार्टी संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है। पार्टी ने पंजाब तथा चंढ़ीगढ़ क्षेत्र में पार्टी के संगठन को और बेहतर बनाने के लिए आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया को वहां का प्रभारी नामित किया है। जो पंजाब की 13 और चण्डीगढ़ की एक लोकसभा सीट को लेकर पंजाब में बैठक करेंगे और पार्टी के लिए संभावनाएं तलाशेंगे।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया निवासी मोहाली, पंजाब को पंजाब प्रदेश तथा चंढ़ीगढ़ क्षेत्र के लिए पार्टी के संगठन के लिए प्रभारी नामित किया है।उन्हें इन क्षेत्रों में पार्टी संगठन का गठन कर पार्टी सदस्यता एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। चौधरी ने बताया कि रामूवालिया पंजाब की 13 और चण्डीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर पार्टी की संभावना पर पंजाब में बैठक करेंगे। इसके तहत 11 अगस्त को भटिंडा से लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र श्री रामूवालिया के नेतृत्व में इसकी शुरूआत होगी।