बास्केटबॉल प्रतियोगिता : डीपीपीएस एवं रानी रेवती देवी स्कूल को मिली जीत

प्रयागराज। द्वारिका प्रसाद पब्लिक स्कूल और रानी रेवती देवी स्कूल ने लव श्रीवास्तव मेमोरियल इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अपने मुकाबले जीत लिए। वहीं, बालिका वर्ग में पतंजलि ऋषिकुल और संस्कार पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की।

ओलंपिक एसोसिएशन प्रयागराज मंडल के तत्वावधान में अमिताभ बच्चन क्रीड़ा संकुल (मेयोहाल) में सोमवार को खेले गए बालक वर्ग में डीपीपीएस ने संस्कार इंटरनेशनल स्कूल को 27-25 से, रानी रेवती देवी स्कूल ने एचटीएस को 31-7 से हराया। गुरुकुल मोंटेसरी ने बीएचएस बी को वॉकओवर दिया। बालिका वर्ग में पतंजलि ऋषिकुल ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल को 16-3 से हराया। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने डीपीपीएस को 19-2 से हराया। एमपीवीएम ने सेंट अंथोनी को और गुरुकुल मोंटेसरी ने रानी रेवती देवी स्कूल को वॉकओवर दिया।

मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विक्रम डी. चौहान ने मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। लक्ष्मण अवार्ड विजेता राधे श्याम विशिष्ट अतिथि रहे। एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद कांत श्रीवास्तव, संयोजक आरएस बेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में वीपी श्रीवास्तव और नीजा श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी अभिन्न श्याम गुप्ता, अमिताभ श्रीवास्तव, प्रो. आरके उपाध्याय, श्याम बाबू गुप्ता, सुनील क्षत्रिय, अभिषेक पांडेय, हिमांशु मिश्र, वरुण मिश्रा आदि उपस्थित रहे।