वाइल वैक्सीन नही मिलने पर महिलाओं ने किया हंगामा

बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र का महत्वपूर्ण व्यवसायिक केंद्र बनवारीपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे है। यहां समय पर चिकित्सक नहीं आते हैं और न ही दवा ही उपलब्ध रहती है। फिलहाल कोरोना का टीका लेने पहुंच रहे लोग वैक्सीन के अभाव में लौट रहे हैं। गुरुवार को भी महज पांच वाइल वैक्सीन उपलब्ध थी। भीड़ देख लोगों को लौटाए जाने लगा। इससे कुछ महिलाएं आक्रोशित हो गईं और हंगामा करने लगी। कहा, तीन दिनों से लौटाया जा रहा है।
इस संबंध में एपीएचसी पहुंचे मरीजों ने बताया कि यहां न तो समय पर चिकित्सक आते हैं और न ही दवा ही उपलब्ध रहती है। निराश होकर झोला छाप चिकित्सक से दिखा लेते हैं। गुरुवार को यहां वैक्सीन लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। 11 बजे तक चिकित्सक नहीं पहुंचे थे। महज पांच वाइल कोरोना टीका उपलब्ध कराया गया था जो भीड़ को देखते हुए नाकाफी था। भीड़ को देख वैक्सीन लेने आए लोगों को वापस जाने को कहा जा रहा था। इससे चिढ़कर कुछ महिलाएं शोर मचाना शुरू कर दिया। कहा, तीन दिनों से हमलोग लौट रहे हैं।