कांग्रेस नेता सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या

कैमूर। जिले के करमचट थाने के सबार गढ़ निवासी कांग्रेस नेता तिरपन सिंह व बहेरी गांव के शिवप्यारे दुबे की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार की देर शाम सबार के दुर्गा चौक के पास हुई। गोली की आवाज सुनते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गई और बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना देर किए दोनों व्यक्तियों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। पहले ही घटना की सूचना मिल जाने से अस्पताल प्रशासन मुस्तैद था। डॉक्टरों ने दोनों घायलों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि बदमाशों ने तिरपन सिंह व शिवप्यारे दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराते हुए जांच की जा रही है। पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर कैंप कर रही है और दूसरी टीम संभावित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।