सीएम ने वीसी से ली जिले की जानकारी

सीतामढ़ी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने जिले में कोविड की स्थिति की जानकारी ली। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर अब तक उठाये गए कदमों की विस्तृत समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण एवं टेस्टिंग में और भी तेजी लाने की जरूरत है।
मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, समय-समय पर हाथों को धोते रहने आदि के लिए लोगों में जागरूकता लाने को व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिलाधिकारी सीतामढ़ी ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कर व्यापक रणनीति बनाई गई है। सभी एसडीओ, एसडीपीओ बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि के साथ बैठक कर कोविड गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करवाने एवं सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।
सार्वजनिक यात्री वाहनों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में एसपी अनिल कुमार, उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आरसीएस वर्मा, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीपीएम, डीआईओ आदि मौजूद थे।