मार्केट में आग लगने से मां-बेटे की मौत

वैशाली। बड़ी खबर हाजीपुर के सदर अनुमंडल से है जहां सिनेमा रोड में एक मार्केट कंपलेक्स आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। भीषण अगलगी कांड में जहां दम घुटकर मां-बेटे की मौत हो गई वहीं एक युवक बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर बुलाई गई हैं और बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी देखी जा रही है लेकिन अभी तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका है।
इस घटना के बाद मार्केट की छत पर भी कई लोग के फंसे होने की आशंका है। इलाके में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस घटना में एक व्यक्ति के भी आग में झुलस कर घायल होने की खबर मिल रही है। अब तक 11 दमकल मौके पर पहुंचा है साथ ही पटना से हाइड्रोलिक फायर दमकल भी बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम भी आग बुझाने में जुटी है लेकिन 3 घंटे से बाद भी आग बेकाबू है। नगर थाना इलाके में स्थित मार्केट में लगी इस आग से लोग सहमे हुए हैं।