
लखनऊ। यूपी एसटीएफ अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को आठ कि. 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग पचास लाख रुपए के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। उदयवीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह सेंगर, निवासी ग्राम आट, थाना अकबरपुर, जनपद कानपुर देहात, राहुल कुशवाहा पुत्र धु्रव कुशवाहा, निवासी ग्राम सुखपुरा मुशहरी पट्टी, थाना पडरौना, जनपद कुशीनगर है।
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुशवाहा ने पूछतांछ में बताया कि अमित जो पश्चिमी चम्पारन बेतिया का रहने वाला है, नेपाल से चरस लेकर हम लोगों को देता है। मैं चरस लेकर उदयवीर सिंह को देने आया था। इससे पहले तीन बार और आ चुका हूं। अमित से प्राप्त अवैध चरस को बताये गये स्थान पर पहुंचाने पर पांच हजार रुपए प्रति कि0ग्राम की दर से दिया जाता है।
हर बार मात्रा मांग के अनुसार अलग-अलग होती है। अभियुक्त उदयवीर सिंह ने बताया कि यह अवैध चरस का काम विगत 08 वर्षो से कर रहा है। अमित अलग-अलग व्यक्तियों से 30 से 35 हजार प्रति कि. ग्राम की दर से चरस मेरे पास भेजते हेैं, जिसे मैं आस-पास के जिलों में फुटकर में अधिक दाम में बेंचकर रुपए कमाता हूं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सचेण्डी, जनपद कानपुरनगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।