जसवंतनगर/इटावा। बाइक से जैतपुर में ड्यूटी करने जा रहे बाल विकास परियोजना कर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
दुर्घटना प्रातः 10 बजे करीब कचौरा रोड पर सिरसा गांव के निकट हुई जब इटावा शहर के शकुंतला नगर निवासी 35 वर्षीय बाइक सवार हरी राज सिंह पुत्र शिवराम सिंह बाल विकास परियोजना विभाग में जैतपुर प्रतिदिन की भांति ड्यूटी करने जा रहे थे तभी ओवरटेक कर रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई और उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर आया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी अनोज कुमार ने उन्हें ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार जारी है।
