12वीं पास और ग्रेजुएशन किए उम्मीदवारों के लिए राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. यहां कंटेंट राइटर और ऑफिस असिस्टेंट के 500 से ज्यादा पद पर भर्ती चल रही है. आवेदन की प्रकिया काफी समय से चालू है और आज यानी 28 अगस्त 2023 दिन सोमवार इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है. इसलिए अगर आप भी इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों तो फटाफट फॉर्म भर दें.
जानिए इन भर्तियों से संबंधित जरूरी डिटेल
ये वैकेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एजुकेशन एंड इंप्लॉयमेंट डेवलेपमेंट, राजस्थान ने निकाली हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कंटेंट राइटर और ऑफिस असिस्टेंट के 548 पद भरे जाएंगे.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
अगर योग्यता की बात करें तो कंटेंट राइटर वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता बोर्ड से किसी भी डिस्प्लिन में 10 + 2 फॉरमेट से बारहवीं पास की हो. इसके साथ ही उनके पास किसी सरकारी संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यटूर डिप्लोमा भी होना चाहिए.
ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही कंप्यूटर में डिप्लोमा भी होना चाहिए.
दोनों ही केस में कैंडिडेट को कंप्यूटर पर काम करने की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
आयु सीमा की बात करें तो इन वैकेंसी के लिए 18 से 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
यहां भी निकली भर्ती
नैनीताल बैंक ने कुछ समय पहले कई पद पर वैकेंसी निकाली थी. इस संबंध में ताजा जानकारी ये है कि यहां निकली वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे मौके का फायदा उठाएं. अब इन वैकेंसी के लिए 3 सितंबर 2023 तक फॉर्म भरा जा सकता है.