आजीविका मिशन की बैंक सखियों को विकास खंड अधिकारी ने साड़ियां वितरित की

चरखारी से ब्रजेश द्विवेदी की रिपोर्ट।

चरखारी ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायतों में गठित बीसी सखियों को किया गया यूनिफॉर्म साड़ी वितरण
चरखारी (महोबा) खंड विकास चरखारी में आज विकास खंड सभागार में ग्राम पंचायतों में काम कर रहे समूहों की बीसी सखियों को यूनिफॉर्म साड़ी वितरण के लिए बैठक की गई ,बैठक में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आई समूह में काम करने वाली बीसी सखियों को यूनिफॉर्म साड़ी वितरण किया गया, खंड विकास अधिकारी आरके सेठ द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में गठित समूह में से जो समूह में समूह सखियां काम करती हैं उन्हें ही साड़ी वितरण किया गया है, आज 15 सखियों को साड़ी वितरण किया गया शेष समूह सखियों को बाद में साड़ी वितरण किया जाएगा साड़ी वितरण कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी आरके सेठ, सहायक विकासखंड अधिकारी चेतराम वर्मा, बी एम एम मोहित द्विवेदी, आई पी आर पी मीना राजपूत सहित ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहे समूह की बी सी सखियां उपस्थित रहे।