
लखनऊ। राजधानी के चौक स्थित कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में कजरी तीज के पावन पर्व पर संध्या आरती एवं शृंगार दर्शन किया गया।
श्रद्धालुओ ने महादेव की जयकार लगाते हुए कण-कण में महादेव विराजमान का उद्घोष किया। वही इस अवसर पर महंत विशाल गौड़, चौक डिपो अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कजरी तीज की भक्तों जनों को शुभकामनाएं ज्ञापित किया।