शीतलहर से बचाव को गरीबों को कंबल वितरित, गुटखा न खाने की सार्थक अपील

चरखारी से ब्रजेश द्विवेदी की रिपोर्ट।

प्रशासन ने बांटे निराश्रितों को कम्बल
चरखारी बढ़ती शीत लहर के प्रकोप के चलते प्रशासन की मंशानुरूप पूर्व सांसद व उपजिलाधिकारी ने बांटे निराश्रितों को कम्बल।

गुमान बिहारी मंदिर परिसर में असहाय,निराश्रित व दिव्यांग लोगो को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत व उपजिलाधिकारी स्वेता पाण्डेय ने लगभग 300 निराश्रित व दिव्यांग लोगो को कम्बल का वितरण किया व वृद्ध लोग को सर्दी से बचाव के निर्देश दिए, तथा गर्म सभी निराश्रित लोगों गर्म भजिया भी खाने को दी गई वही कम्बल पाकर लोगो के चेहरे में मुस्कान देखने को मिली है ,

वही पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृद्ध एवं दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखते हैं और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिए है वही उप जिलाधिकारी स्वेता पांडे ने जागरुक करते हुए नशामुक्ति संकल्प दिलाया है व लोगों जानकारी देते हुए, कि गुटखा बस शराब आपके शरीर के लिए घातक है इससे घातक बीमारियां होती है सभी महिलाओं को कहा है कि वह अपने पति बेटे आदि को गुटखा, शराब से दूर रखने की हिदायत दी.

साथ ही  उन्होंने कहा है कि जब भी लोग दोपहिया वाहनों का उपयोग करें तो हेलमेट लगा कर ही चले औऱ लोगों को घर में अलाव जलाते समय सावधानियां बरतने की हिदायत दी है इस मौके पर तहसीलदार संजीव कुमार राय ,नायब तहसीलदार पंकज गौतम प्रदीप खरे कानूनगो सदर लेखपाल लक्ष्मण यादव, लेखपाल रामनरेश, लेखपाल रबि, लेखपाल शैलेंद्र सहित तमाम राजस्व कर्मी मौजूद रहे हैं।।