जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2023 का आयोजन प्रेक्षागृह सहरसा में किया गया। जिलाधिकारी वैभव चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को आह्वान कर कहा कि बिहार राज्य में हमारा जिला सहरसा कृषि प्रधान जिला है। हमारा मुख्य उद्देश्य कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर पहुंचाना है। कृषि का अर्थ केवल खाद्य के लिए उत्पादन करना ही नहीं अपितु संबंधित क्षेत्र में व्यवसाय एवं विपणन के लिए भी कार्य करना है जिसके महत्वपूर्ण अवयव आप सब हैं।

जिलाधिकारी द्वारा मौके पर कहा गया कि वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भौतिक सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। परन्तु सहरसा जिला 12 वें स्थान पर है। जिसमें कुल लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 42.73 प्रतिशत ही पूर्ण हुआ है, अभी 1,44,444 लाभुकों का भौतिक सत्यापन होना शेष है, जो एक बड़ी संख्या है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त की राशि अगले कुछ दिनों में भारत सरकार से आने वाली है, जिसमें लंबित रहने वाले किसानों को राशि प्राप्त नहीं हो पायेगी।

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ मौसम में चलाई जा रही विभिन्न योजना यथा मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना एवं अनुदानित दर पर बीज वितरण की जानकारी दी गई। इनके द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत एक राजस्व ग्राम से धान बीज हेतु अधिकतम 2 किसानों को प्रति किसान 6 कि.ग्रा. आधार बीज आधा एकड़ हेतु 90ः अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। अनुदानित दर पर 10 वर्ष से कम एवं 10 वर्ष से अधिक आयु प्रभेदों का बीज एक किसान को 5 एकड़ हेतु अधिकतम 60 कि.ग्रा. बीज 50ःअनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है।