
आगरा: आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के आगरा-ग्वालियर रोड स्थित गांव कबूलपुर में मालपुरा पुलिस ने मुनादी कराते हुए 82 की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया है कि दहेज हत्या के आरोपी 6 महीने से फरार हैं। पुलिस ने मृतका के सास, ससुर और देवर के मकानों पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। गांव में ढोल–नगाड़े बजाकर मुनादी भी कराई गई है।
एसीपी अछनेरा राजीव कुमार ने बताया कि सैंया थाने के गांव दखलीपुरा निवासी भगवान सिंह ने अपनी बेटी सीमा की शादी 26 अप्रैल 2016 को थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव कबूलपुर के राम किशन से की थी। 17 अक्टूबर 2022 को सीमा की मौत हो गई। भगवान सिंह ने अगले दिन ही दहेज के लिए मारपीट कर फांसी लगाकर हत्या करने के आरोप में पति रामकिशन, ससुर जगदीश बघेल, सास कमलेश देवी और देवर जितेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया। जगदीश, कमलेश और जितेंद्र फरार हैं। उनके मकानों पर 82 सीआरपीसी(उद्घोषणा) का नोटिस चस्पा किया है। एसीपी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि कानून के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।