
नई दिल्ली: इस योजना का नाम 'रुक जाना नहीं' है और योजना बोर्ड एग्जाम में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए वरदान है. एमपी बोर्ड हर साल परीक्षा में फेल होने वाले बच्चों के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है. इस वर्ष की परीक्षा के लिए भी बोर्ड ने टाइम टेबल जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक 10वीं में असफल होने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा 15 जून से लेकर 24 जून तक आयोजित की जाएगी. जबकि 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा 15 जून से लेकर 29 तक आयोजित होंगी.
इस साल 10वीं क्लास की परीक्षाएं 15 जून से लेकर 24 जून तक चलेंगी. परीक्षा का आयोजन सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक होगा. जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 15 जून से लेकर 29 जून तक होंगी. जिसके लिए दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का समय तय किया गया है. इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा.
ये है योजना
इस योजना के तहत 10वीं व 12वीं क्लास के छात्रों को एक अतिरिक्त मौका दिया जाता है. जिससे वह अपना भविष्य सुधार सकें. योजना से उन छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है जो मेहनत के बाद भी परीक्षा में पास नहीं हो पते हैं. इस एग्जाम में वह छात्र शामिल हो सकते हैं जिनके बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आए हों या फिर वह परीक्षा नहीं दे पाएं हैं. इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाकर शुल्क भुगतान कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जो छात्र-छात्राएं जून माह में होने वाले परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे उन्हें दिसंबर में एक बार फिर से परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.