रोहतास : एनडीए सरकार में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है। बिहार बदल रहा है। लोगों को employment रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार देर शाम उक्त बातें डेहरी प्रखंड क्षेत्र के महादेवा गांव में कहीं। वे एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में यहां आए थे।
उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से समूह बनाकर राज्य के हजारों महिलाओं को स्वरोजगार employment उपलब्ध हुआ है। परंपरागत बकरीपालन व अन्य कुटीर उद्योग लगाकर लाभ कमा रही है । उन्होंने कहा कि सभी गरीबों को आवास देना हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
इस वर्ष 11लाख 49 हजार947 आवास बनाने की योजना है। जिसमें अब तक 9 लाख आवास की स्वीकृति दे दी गई है। कहा कि जमीन के अभाव, गरीबों के दूसरे प्रदेशों में प्रवास के कारण लक्ष्य की प्राप्ति में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं। इसके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।