
सुकमा। छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के द्वारा एलबी संवर्ग शिक्षकों के पैशन निर्धारण सेवा की गणना स्पष्ट करने व प्रथम नियुक्ति से ही पेंशन की पात्रता आदेश जारी करने की मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयुक्त मंत्री राजेश यादव ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सचिव वित्त विभाग सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन हेतु संविलियन हुए शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए पेंशन निर्धारण सेवा की गणना को स्पष्ट करने के पश्चात विकल्प पत्र प्रस्तुत करने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करने की मांग की है, उन्होंने कहा है कि 1.60 लाख एलबी संवर्ग के शिक्षक के बीच पेंशन संबंधी वित्त विभाग के आदेश को लेकर भ्रम फैला है, जिसके स्पष्ट होने के बाद ही शिक्षक संवर्ग विकल्प पत्र देने की स्थिति में होंगे।