
चंडीगढ़। हरियाणा में सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर करने की मांग को लेकर धरने दे रहे किसानों ने मंगलवार की दोपहर कुरूक्षेत्र में अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के कारण हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं। किसान करीब ढाई घंटे से राष्ट्रीय राजमार्ग को घेरे हुए हैं।
मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। दोनों तरफ से टकराव के आसार देख पुलिस ने थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात कर दी है। वहीं प्रदर्शन के चलते गुरुद्वारा साहिब से लंगर मंगाया गया है। प्रदर्शन की अगुआई कर रहे किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि जब तक हमारी सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने की मांग पूरी नहीं होती, तब तक नेशनल हाईवे जाम रहेगा। चढ़ूनी ने कहा कि प्रशासन से बातचीत हो रही है लेकिन सरकार के जवाब देने की वजह से वह भी बेबस हैं।
कुरूक्षेत्र में आज सुबह से ही किसान जमा थे, लेकिन पुलिस को इस बात की सूचना नहीं थी किसान राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने किसानों को बराड़ा चौक पर रोकने के इंतजाम लिए थे। किसानों ने पुलिस को चकमा देकर मारकंडा पुल की तरफ से हाईवे जाम कर दिया।
पुलिस ने चंडीगढ़-अंबाला की तरफ जाने वाहनों को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से होते हुए अंबाला शहर की तरफ, यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए पिपली चौक पुल के नीचे से वाया लाडवा-यमुनानगर, करनाल-दिल्ली-यमुनानगर जाने वाले वाहनों को साहा कट से वाया दौसडका, अधौया, बाबैन से होते हुए लाडवा पहुंचकर यमुनानगर व करनाल-दिल्ली मार्ग पर यातायात डायवर्ट किया है।