कृषक प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित

 (समस्तीपुर )मोहिउद्दीननगर।  सरकार किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है. इससे गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पादों की प्राप्ति हो रही है. उक्त बातें इ- किसान भवन के सभागार में आयोजित खरीफ महाअभियान के तहत कृषक प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ ओमप्रकाश ने कही.  अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार मिश्र ने की. संचालन कृषि विशेषज्ञ मारुति नंद शुक्ला ने किया. कृषि विशेषज्ञ डॉ. अवध पटेल ने कहा कि बदलते परिवेश के मुताबिक किसानों को जलवायु अनुकूल व  वैज्ञानिक खेती की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है.कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुमित कुमार सिंह ने मोटे अनाज फसलों के पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक लाभ,समेकित कीट प्रबंधन,फसल अवशेष प्रबंधन, मिट्टी जांच,धान की सीधी बुआई की तकनीकी पहलुओं, जैविक खेती आदि की विस्तृत जानकारी किसानों को दी.निर्धारित किया लक्ष्य प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत खरीफ के तहत बुआई की जाने वाली विभिन्न फसलों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश मिश्र ने जानकारी दी कि इनमें मक्का 3310 हे.,अरहर 131 हे., मूंग 43 हे., तिल 4.5 हे. व  सोयाबीन 24.5 हेक्टेयर को शामिल किया गया है. कृषि समन्वयक प्रभात कुमार सिंह ने सरकार प्रायोजित विभिन्न लाभकारी योजनाओं को बताते हुए किसानों से लाभ लेने की अपील की. मौके पर राणा संजीव सिंह,मुन्ना सिंह दीक्षित,पैक्स अध्यक्ष अभिजीत सिंह सोनू, सुरेंद्र राय,विजय राय, विपिन सिंह,संजीव कुमार राय, कृषि समन्वयक गौतम चौधरी, निशांत कुमार, मनोज चौधरी, संजय सिन्हा, सुधीर कुमार,प्रेम कुमार, संदीप सिंह, धर्मेंद्र राकेश,बिनोद राय आदि उपस्थित रहे ।