एटा। मंगलवार को गोली लगने से घायल जिन्हैरा रोड निवासी वीनू की मौत होने के बाद शव को सोमवार सुबह थाने के सामने रखकर छह घंटे तक आगरा-बरेली हाइवे पर यातायात अवरुद्ध करने और थाने का घेराव कर हंगामा करने की रिपोर्ट उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकरे ने अमित सिकरवार, मयंक पुंढीर, लक्ष्मण चौहान, अतुल कुमार, इंद्रपाल, हरिओम, जितेंद्र कुमार व सूर्यकांत के अलावा 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजदों की तलाश भी की, लेकिन एक भी आरोपित हाथ नहीं लगा। मिरहची के इंस्पेक्टर जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने बताया कि जाम और हंगामा में शामिल रहे अन्य आरोपितों को वीडियो के आधार पर चिहित किया जा रहा है। बता दें कि 26 अक्टूबर को जिन्हैरा रोड पर मकान की पुताई करते समय पीठ में गोली लगने से वीनू घायल हो गई थी। आगरा से लेकर जयपुर तक उसका इलाज चला था। घर आने पर अचानक सोमवार तड़के हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे आगरा ले रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई थी।