कार्यक्रम में दिलाया गया तंबाकू मुक्त जीवन जीने का संकल्प

- जैतपुर सीएचसी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
महोबा। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में तंबाकू निषेध दिवस पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय  के द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु स्मृति के गीतों से हुई । इस दौरान व्यसन मुक्त नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। उसके उपरांत ब्रह्मकुमारी (बीके) मीरा ने बताया कि तंबाकू में ढाई सौ प्रकार के जहरीले तत्व पाए जाते हैं वह शरीर में टीवी कैंसर आदि बीमारी फैलाने में 3 गुना बड़ा कारगर होता है। इसलिए तंबाकू आदि छोड़ने का संकल्प करें। उन्होंने सभी को तंबाकू छोड़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि व्यसन हमारे जीवन के चारों सुखों को खत्म करने वाले हैं। अंत में डॉ. पीके सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की। सभी को ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद दिया गया। अंत में  ब्रह्मकुमारी राजेश ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा दिलाई एवं नारे लगवाए। इस मौके पर चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी व बड़े संख्या में लोग मौजूद रहे।सभी ने नशामुक्ति का संकल्प लिया और लोगों को भी बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।