
कानपुर। नर्वल के पाली भोगी गांव निवासी श्रीराम की 16 वर्षीय छोटी बेटी अंजली 11 वीं की छात्रा थी। परिवर में तीन भाई शिवाकांत, श्रीकांत और आयुष है। पिता ने बताया कि मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी माैत हो गई।
वहीं मूलरूप से फतेहपुर के चांदपुर चतनपुर निवासी 28 वर्षीय अमित चकेरी में साथी प्रेम के साथ रहकर एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। बुधवार को वह गांव से लौटा था। इसके बाद फैक्ट्री से दोस्त प्रेम से चाबी लेकर कमरे पर सोने चला गया। देर शाम प्रेम पहुंचा तो कई बार खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने पीछे खिड़की के रास्ते देखा तो उसका शव फंदे पर लटकता मिला।