अब ग्रेजुएट्स भी उठा सकेंगे अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम का लाभ, यूपी सरकार ने दी मंजूरी...

उत्तर प्रदेश। UP के ग्रेजुएट्स भी अब अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम का लाभ उठा सकेंगे। यूपी सरकार ने इस संबंध में मंजूरी दे दी है। सरकार ने हाल ही में आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले पर अपनी मुहर लगाई है। वहीं, अभी तक इस योजना का लाभ केवल डिप्लोमा होल्डर को मिलता था लेकिन अब योगी सरकार ने इस स्कीम के साथ, सभी स्ट्रीम के स्नातकों को भी जोड़ने का फैसला किया है। बैठक में स्टाइपेंड की राशि को लेकर भी अहम निर्णय हुआ है। इसके तहत, अब इस योजना में स्टाइपेंड की राशि को भी बढ़ाकर हर महीने 9 हजार रुपए कर दिया गया है। इस धनराशि का कुछ हिस्सा राज्य और कुछ केंद्र सरकार की ओर से दिया जाएगा। योगी सरकार ने इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान किया है।

इस संबंध में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा है कि इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, लेकिन जो सबसे ज्यादा अहम फैसला रहा है वह है मुख्यमंत्री शिक्षुता योजना को लेकर रहा है। अब तक इस स्कीम के तहत स्नातकों को लाभ नहीं मिलता था, लेकिन अब उन्हें भी अवसर मिलेगा। इसके साथ ही इस साल 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

युवाओं को मिलेगी मुफ्ट स्मार्टफोन..

यूपी (UP) सरकार ने प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रुप से सशक्त करने के लिए एक और अहम कदम उठाया है। इसके मुताबिक, कैबिनेट ने 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने की भी अनुमति दी है। इसके तहत, ग्रेजुएट्स और पीजी डिग्री होल्डर को मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्टफोन दिए जाएंगे। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 3600 करोड़ रुपए बजट में दिए गए हैं। डिटेल्ड में जानकारी के लिए उम्मीदवारों को स्कीम से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।