
इंदौर। स्नेहनगर स्थित मंदिर में हुए बावड़ी हादसे को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद शंकर लालवानी के आवास के घेराव का प्रयास किया। कार्यकर्ता सांसद को कफन भेंट करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।
बावड़ी हादसे में हुई मौतों को लेकर कांग्रेस आक्रामक बनी हुई है। इसे लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद आवास के घेराव का प्रयास किया। पलासिया स्थित सांसद लालवानी के आवास के आसपास सुबह 10 बजे से ही कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था। सुबह 11.45 बजे भारी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सांसद आवास की तरफ बढ़े। कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद लालवानी को कफन भेंट करना चाहते थे। लेकिन मौके पर पहले ही से तैनात भारी पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। पुलिस ने बाद में उन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया, जो सांसद को कफन भेंट करना चाहते थे।