
रोहतास। शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने के आरोपित हवलदार राजकरण राम को बर्खास्त कर दिया गया है। उनपर 13 जुलाई 2020 को शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप था। इस मामले मे बिकरमगंज थाना मे प्राथमिकी भी दर्ज थी। उक्त पुलिस अधिकारी के बर्खास्त होने की पुष्टि एसपी आशीष भारती ने की है।
एसपी ने बताया कि बिकरमगंज थाना मे पदस्थापित हवलदार राजकरण राम के नशे मे धुत्त होकर अभद्र व्यवहार करने से संबंधित एक वीडियो 13 जुलाई 2020 को वारल हुई थी। त्वरित कदम उठाते हुए उक्त पुलिस अधिकारी को तत्काल हिरासत मे लेकर मेडिकल व ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराई गई, जिसमें शराब के सेवन करने की पुष्टि हुई थी। उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया था। साथ ही तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालित की गई थी।