
मुरादाबाद। गुरुवार रात्रि प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। आंधी के कारण महानगर के कई मोहल्लों और कालोनियों की बिजली गुल हो गई। बारिश के दौरान आसमानों में बिजली कड़कती रही। एक तरफ मुरादाबादवासियों को उमस भरी गर्मी से आराम मिला ही था, तो बिजली गायब होने से उनकी बेचैनी बढ़ गई।
गुरुवार को रात्रि साढ़े नौ बजे तेज आंधी आई और देखते ही देखते झमाझम तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान शहर के कुछ इलाकों में ही बिजली बाधित हुई। करीब 11 बजे बारिश तो रूक गई लेकिन तेज हवा चलती रही। डेढ़ घंटे की बारिश से एमडीए और आवास विकास की कालोनियों के साथ शहर के कई मोहल्लों में पानी भर गया। बारिश से दीन दयाल नगर, रामंगा विहार, आशियाना कालोनी, हिमगिरी, हरथला, मोरा की मिलक, सिविल लाइंस, बंगला गांव, चक्कर की मिलक, नागफनी, गुरहट्टी, कंजरी सराय, बुद्धि विहार, लाइनपार, सूर्य नगर, सीतापुरी, दस सराय आदि क्षेत्रों की बिजली बाधित हो गई।