
संत कबीर नगर, आज दिनांक 30.03.2023 को थाना बखिरा अंतर्गत नन्दौर चौराहे पर 02 बच्चे 1- प्रज्वल त्रिपाठी पुत्र दिलीप उम्र करीब 05 वर्ष, 2-सानवी पांडे पुत्री राम अवतार उम्र करीब 03 वर्ष निवासीगण मनवापुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर समय करीब 12:00 बजे दिन में अपने घर से खेलते-खेलते घर से निकलकर नंदौर चौराहा पर पहुंच गए थे, जिसको नंदौर चौराहा पर ड्यूटी पर मौजूद हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव व हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह द्वारा छोटे बच्चों को लेकर के नंदौर बाजार गांव क्षेत्र के आने जाने वाले लोगों से काफी पूछताछ कर जानकारी किया गया, काफी खोजबीन करने के बाद बच्चों के परिजनों का पता कर उक्त बच्चों को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्दगी में दिया गया । परिजनों द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।