लायंस क्लब गोल्ड की ओर से शिक्षकों का सम्मान समारोह

कासगंज । कासगंज (felicitation ceremony) में शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब गोल्ड की ओर से शिक्षकों का सम्मान समारोह (felicitation ceremony) आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर के सरस्वती शिशु मंदिर में सेवारत 32 अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम के संयोजक अनुज अग्रवाल रहे। इसमें सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान लायन्स क्लब गोल्ड के पदाधिकारियों ने शिक्षकों को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिह्न भेंट किया।

साथ ही उनके कार्यों की प्रशंसा की। शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के मौके पर लायंस क्लब कासगंज गोल्ड के पदाधिकारियों में सतीश गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राम मुकुल, मान सिंह, राजीव महेश्वरी, रामानंद वार्ष्णेय, अनुज अग्रवाल, सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे । लायन अखिलेश अग्रवाल और सतीश गुप्ता ने सर्वेपल्लि राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उनके जीवन परिचय एवं वर्तमान शिक्षा और भारतीय परिवेश पर प्रकाश डाला।