
भोपाल: नाइजीरिया मूल के युवकों ने एकबार फिर सायबर क्राइम (cyber crime) करते हुए मध्य प्रदेश के मंडीदीप के एक युवक से 18 अलग-अलग बैंक खातों में करीब 61 लाख रुपए जमा कराके ठग लिए। पीड़ित युवक ने जब पुलिस से शिकायत की तो पांच महीने की जांच के बाद नाइजीरिया के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास कई मोबाइल, सिम, एटीएम आदि जप्त किए।
मंडीदीप का मनीष पटेल नाम का युवक को नाइजीरिया के युवकों ने अपने झांसे में लिया था। उसे यूके, नाइजीरिया और भारत के अलग-अलग नंबरों से वॉट्सअप कॉल और चैट कर अपनी बातों में घेर लिया। उसे यूके में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और चार-पांच बार इंटरव्यू भी लिए जिससे मनीष पटेल को उन पर भरोसा हो गया।
मनीष पटेल के उनकी बातों में आ जाने पर उसे आधार एक्सचेंज कंपनी का अधिकारी बनकर गिफ्ट पैकेज आने की बात कही। जिसमें उसे बताया गया कि गिफ्ट पैकेज में 65 हजार पाउंड नकद, एक आईफोन, एक लेपटॉप, एक घड़़ी, एक ज्वेलरी, एक जोड़़ी जूते व टी शर्ट होने की बात कही। मगर इसके पहले उससे गिफ्ट कूरियर का कनफरमेशन यूके नंबर से किया औऱ कोरियर चार्ज, कैश चार्ज, रजिस्ट्री चार्ज, विदेशी मुद्रा चार्ज, एंटी टेरेरिस्ट, एंटी ड्रग डिपार्टमेंट चार्ज के नाम पर 18 खातों में 60 लाख 90335 रुपए जमा करा लिए।
नवंबर 2021 को मनीष पटेल ने सायबर शाखा में शिकायत दर्ज की और तमाम कोशिशों के बाद पाया गया कि बैंख खाते अलग-अलग राज्यों से संबंधित थे। उनमें से पैसे दिल्ली से निकाले जाने की बात सामने आई और न्यू दिल्ली से दो नाइजीरिया मूल के युवकों जुबेची प्रमोसी व गोडविन फेवर को पकड़ा। इनके पास 19 मोबाइल फोन, 21 सिम कार्ड, एक इंटरनेशनल एटीएम कार्ड, एक इलाहाबाद बैंक का एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, जप्तशुदा मोबाइल से अलग-अलग आईएमईआई के तीन मोबाइल बॉक्स, चार मोबाइल बिल, पासपोर्ट की कॉपी जप्त की गई।