आखिर मान ही गये अनशन मैन!

मुंबई; दिल्ली में एक ओर जहां किसान आंदोलन की आग सुलगी हुई है, ऐसे में समाजसेवी अन्ना हजारे ने 30 जनवरी को आमरण अनशन का ऐलान कर दिया था. अन्ना के इस ऐलान के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गइ; दरअसल, अन्ना हजारे ने क2षि कानूनो में सुधार कोे लेकर सिपफारिश की गई स्वामीनाथन आयोग को लागू करने की मांग रखी है जिसको लेकर वो 30 जनवरी से अनशन पर जाने वाले थे; मगर जब इस बात की भनक केंद्र सरकार को लेकर तो क2षि राज्य मंऋी की अगुवाई में एक प्र​तिनिधिमंडल से अन्ना से भेंट की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उक्त मुदृदे को लेकर जो उच्च स्तरीय कमेटी बनायी जायेगी उसमें उनके अहम सुझाव को लेकर उन्हें बतौर सदस्य शामिल किया जायेगाा; इस पर अनशन मैन के तौर पर विख्यात अन्ना हजारे मान गये