
रुड़की (देशराज पाल)। भाजपा नेता मनोज तोमर ने जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत के लिए डोर टू डोर जाकर उनके पक्ष में क्षेत्र के लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भाजपा की लहर है और भाजपा का ही जिला पंचायत हरिद्वार में बोर्ड बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार और हरिद्वार जिले में भी भाजपा की छोटी सरकार बनेगी तो क्षेत्र की जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।
भाजपा नेता मनोज तोमर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जिला हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां बहुत तेज हो चली है। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं। नगला सलारु से भाजपा समर्थित संजीव चौधरी जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा नेता मनोज तोमर ने समर्थकों के साथ उनके पास पहुंच डोर टू डोर जनसंपर्क किया। श्री तोमर ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें क्षेत्र की जनता का बहुत प्यार और स्नेह मिल रहा है। संजीव चौधरी के पक्ष में लोगों का भारी रुझान साफ दिखाई देता पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाएगी। वहीं दूसरी ओर लिब्बरहेरी से भाजपा समर्थित अम्मीलाल वाल्मीकि जिला पंचायत पद पर प्रभावी रूप से चुनाव मैदान में डटे हुए हैं यहां पर भी भाजपा नेता मनोज तोमर ने उनके साथ घर घर जाकर उनके पक्ष में क्षेत्र की जनता से वोट की अपील की। भाजपा नेता मनोज तोमर ने कहां कि लिब्बरहेरी में भाजपा समर्थित अम्मीलाल वाल्मीकि को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने भी इस बार मूड बना लिया है कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी को ही भारी मतों से जीत हासिल करानी है। जिले में भाजपा समर्थित प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत कर आएंगे और जिले में भाजपा का ही बोर्ड बनने वाला है जिसका क्षेत्र के लोगों को भारी लाभ पहुंचेगा।