लेखापाल से मारपीट के मामले में मुखिया पति को भेजा जेल

मुजफ्फरपुर। नोनहर पंचायत मुखिया आभा कुमारी के पति केवल राज उर्फ मिक्की को लेखपाल सह आईटी सहायक सुधीर कुमार सुमन से मारपीट के पूर्व के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लेखापाल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित लेखपाल द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि नोनहर सरकार पंचयात भवन से सरकारी कार्य कर बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय जा रहा था। इसी क्रम में मुखिया आभा कुमारी के पति केवल राज कुछ शरारती तत्वों के साथ बिक्रमगंज नटवार रोड में उनके साथ मारपीट किया और गला दबाकर जान मारने का प्रयास किया। वे नोनहर पंचयात सरकार भवन योजना संख्या- 01/2020-23 15 वीं वित्त प्रकलित राशि 9 लाख 81 हजार 480 रुपये को योजना की राशि अग्रिम भुगतान करने के लिए दबाव बना रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में न्यायालय से उनके उनके विरुद्ध वारंट निर्गत है। वारंट का तामिला करते हुए उन्हे नोनहर पंचायत सरकार भवन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।